31 दिन के इस महीने में बचे केवल 14 दिन, 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

वैसे तो अक्‍टूबर का महीना खत्‍म होने में 14 दिन बचे हैं लेकिन इस दौरान कई ऐसे दिन हैं जब देश के अलग- अलग हिस्‍सों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में यह जरूरी है कि समय रहते आप बैंकिंग से जुड़े काम निपटा लें. बहरहाल, आइए जानते हैं कि आखिर कब-कब बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

भारतीय स्टेट बैंक

हड़ताल की वजह से बैंक बंद

31 अक्‍टूबर से पहले अलग-अलग वजहों से देश के अधिकतर बैंक बंद रहेंगे. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 10 बैंकों के विलय के विरोध में 22 अक्टूबर को बैंक यूनियन ने हड़ताल की घोषणा की है.

आज इंतजार कराएगा करवा चौथ का चांद, जानें क्या है सही समय

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ की ओर से बुलाई गई इस हड़ताल को भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने भी समर्थन दिया है. यदि यह हड़ताल होती है तो 22 अक्‍टूबर को बैंक बंद रहेंगे.

दरअसल, बीते दिनों सरकार ने 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया था. इस विलय के बाद 4 नए बैंक अस्तित्‍व में आ जाएंगे. वहीं आंध्रा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का अस्तित्‍व नहीं रहेगा.

हरियाणा की चुनावी रैली में अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा ‘कांग्रेस और आतंकी भाई-भाई’

22 अक्‍टूबर से पहले 20 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंकों की छु्ट्टी होगी. इसी तरह 26 अक्‍टूबर को शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

कहने का मतलब यह है कि दिवाली (27 अक्टूबर ) से पहले 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं 27 अक्‍टूबर को दिवाली और रविवार है. लिहाजा 27 अक्टूबर को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी.

LIVE TV