302 मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान, महीनों बाद भी हत्यारोपियों की नही हुई गिरफ्तारी
रिपोर्ट – सर्वजीत सिंह
उत्तर प्रदेश : जिला श्रावस्ती में अपने पति की हत्या के मामले में पीड़ित की पत्नी और परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है, दर-दर भटक रहे हैं। तो वही आरोपी, आज भी खुले में सांस ले रही और पुलिस तमाशबीन बन गई है।
पूरा मामला इकौना थाना क्षेत्र के मनोहरापुर का है जहाँ एक युवती की शादी कुछ माह पूर्व सिरसिया थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद रुपये के बटवारे को लेकर विवाद में उसकी हत्या उसके पिता और भाभी ने कर दिया था|
चमोली में नन्दा देवी की धार्मिक यात्रा का किया गया आयोजन, इस साल होगी अगली लोकजात यात्रा
वही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कुछ दिनों बाद 302,201 का मामला तो दर्ज किया पर करीबन दो माह बीतने चुके है और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया|
वही इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है कि जब मामला दर्ज हो गया तो फिर इन आरोपी पर पुलिस इतनी मेहरबान क्यों है?
पीड़ित परिवार न्याय न मिलता देख महीनों बाद फिर एक बार जिलाधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा की मांग की है। अब देखना होगा क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा या ऐसे ही दर दर भटकेगा परिवार।
जानिये जहां सूर्य नहीं डूबता, वहां कैसे मनाते हैं रमजान
जहां एक तरफ महिला शशक्तिकरण और नारियों के न्याय सम्मान की बात सरकार करती वही आखिर अब इस पीड़ित परिवार को न्याय कब मिलेगा वही न्याय न मिलने से पीड़ित का मानसिक संतुलन भी बिगड़ता जा रहा पीडित ने कहा गर उसे न्याय नही मिला और आरोपियों को कड़ी सजा नही मिली तो नदी में कूदकर अपनी जान दे देगी।।