300 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड हुआ गिरफ़्तार, डेढ़ साल से था फरार !

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ : राजधानी लखनऊ पुलिस ने ठगी के ऐसे मास्टरमइंड को गिरफ्तार किया है जो 5 हज़ार निवेशकों की 300 करोड़ से ज़्यादा रकम लेकर डेढ़ साल से फरार था |

पुलिस के मुताबिक़ इस महाठग के ऊपर लखनऊ सहित यूपी में 100 से ज़्यादा जालसाज़ी और ठगी के मुक़दमे दर्ज हैं |

गौर से देखिये इस शख्स को  हो सकता है आपने इसे कहीं देखा हो | और ये भी हो सकता है कि इसकी कंपनी में आपने अपनी मेहनत की कमाई लगाईं हो | और आप इसकी तलाश कर रहे हों |

यूपी का महाठग कहलाने वाला आशीष श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | जालसाज़ के महाठगी की कहानी सन 2011 में लखनऊ से शुरू हुई | लखनऊ के हाईटेक इलाके गोमतीनगर में कार्यालय खोलकर आशीष ने महाठगी का धंधा शुरू किया |

सबसे पहले आशीष ने आरसन्स इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर कंपनी खोली | जहां जमीन की खरीद के लिए किश्तों की ऐसा बम्पर ऑफर दिया | जिससे लोग इस ऑफर को देखकर खुद को रोक नहीं पाये और खींचे चले आये |

लखनऊ के गोसाईगंज और चिनहट इलाके में किश्तों ने ज़मीन की  रजिस्ट्री का झांसा देकर लोगों से कई साल तक लाखों की रकम लूटी और धीरे-धीरे ये रकम लाखों से करोड़ों की होती गयी |

 

कई महिलाओं ने थाने के अन्दर एक-दुसरे पर बरसायीं चप्पलें, वीडियो हो रहा वायरल !

 

लिहाज़ा बताया  जाता है की तकरीबन 5000 निवेशकों ने 300 करोड़ से ज़्यादा की रकम लगाई |

थाने पर पहुंचे निवेशकों ने बताया की कई राजनेता सहित आईएएस, आईपीएस पुलिस अफसर की भी गाढ़ी कमाई इस प्रोजेक्ट में लगी है | लेकिन उनको क्या पता था की ठगी का ये महा बादशाह उनको भी चूना लगा देगा |

लिहाज़ा निवेशकों ने पैसा वापस न मिलने  पर जालसाज़ आशीष श्रीवास्तव सहित उसके सहकर्मियों  पर धीरे-धीरे एफआईआर दर्ज कराना शुरू कर दी और लखनऊ के गोमतीनगर, हसनगंज,मड़ियांव, चिनहट ,गाज़ीपुर सहित यूपी के बाराबंकी और गोरखपुर में एफआईआर दर्ज कराई |

कंपनी आर सन्स इन्फ्रालैंड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक आशीष श्रीवास्तव को मंगलवार को गोमतीनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया | पहले बड़े मंगल पर उसने विभव खंड इलाके में देवग्रीन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले भंडारे का आयोजन किया था |

उसके कर्मचारी भंडारा लगाकर लोगों को प्रसाद बांट रहे थे | जालसाजी का शिकार हो चुके लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन कर्मचारियों को दबोच लिया | दबोचे गए कर्मचारियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने देर रात कंपनी के प्रबंध निदेशक आशीष को दबोचा है |

पुलिस की गिरफ्त में आने से निवेशकों को उम्मीद है की कोर्ट से पीड़ितों को उनकी रकम वापस मिलेगी लिहाज़ा निवेशकों ने भी आशीष की गिरफ़्तारी के बाद अब राहत की सांस ली है |

 

LIVE TV