गलती मिले तो 30 दिसम्बर के बाद मुझे चौराहे पर सजा देना

modi-cryingनई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से 50 दिन का वक्त मांगा है। उन्होंने कहा है कि 30 दिसम्बर के बाद कोई गलती नजर आती है तो बीच चौराहे पर खड़ा करके जो सजा देनी हो, दे दीजिएगा।

500-1000 के नोट बैन पर मोदी ने कहा कि इस फैसले से उन लोगों की नींद हराम हुई है, जिन्होंने कालाधन छुपा कर रखा है। आम आदमी को तो आराम से नींद आ रही है। उन्होंने देश की जनता से कहा कि बैंक में आपकी मुश्किलें मैं समझता हूं। लेकिन ये मुश्किलें सिर्फ 50 दिन की हैं, यह आपको भी पता है। उन्होंने कहा कि बस 50 दिन मेरी मदद करें, उसके बाद सबका कच्चा चिट्ठा खोल दूंगा।

दरअसल, नोट बंदी के ऐलान के बाद पीएम मोदी जापान के लिए रवाना हो गए थे। उस पर भी लोगों ने राजनीति शुरू कर दी थी। लेकिन देश लौटकर अब उन्होंने गोवा से देश में फैली उथल-पुथल को शांत करने के लिए संदेश भेजा है।

यहां मोदी की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि मैंने अपना परिवार और खुशियां देश को समर्पित कर दीं। मुझे बड़े ऑफिसों की कुर्सियां नहीं पसंद, न ही मैं उनपर बैठने के लिए पैदा हुआ हूं। देश का नागरिक हूं और देश के लिए ही काम करूंगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं देश के युवाओं के बारे में सोचना हूं। देश की 65 फीसदी आबादी युवा है और उनका भविष्या दांव पर लगा है। जिसे राजनीति करनी है करे, मैं तो देश के लिए काम करूंगा।’

मोदी का बयान

आज लाइनों में वहीं लोग खड़े हैं, जिन्होंने 2जी और कोल स्कैम जैसे घोटाले किए हैं।

मैं जानता हूं कि मैंने किन लोगों से दुश्‍मनी मोल ली है।

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कई और प्रोजेक्ट दिमाग में

LIVE TV