पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

विधानसभा चुनावनई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने बताया कि “इन तीनों राज्यों में EVM के साथ विविपैट के माध्यम से चुनाव कराया जाएगा। संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा रखी जाएगी। उम्मीदवार अम्प्नी संतुष्टि के लिए EVM की जांच करवा सकते हैं। चुनाव में उम्मीदवार सिर्फ 20 लाख रूपए तक ही खर्च कर सकते हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने कहा कि ये चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 7 फ़रवरी तय की गई है। त्रिपुरा में पहले चरण के लिए 18 फरवरी को चुनाव होगा। दूसरे चरण में मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। 3 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु की पूजा का मिलेगा पूरा फल, करें इन मंत्रों का जाप

बता दें कि इन तीनों ही राज्य में आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। सभी राजनीतिक कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बॉर्डर चैकपोस्ट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, इन तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। इन तीनों राज्यों का विधानसभा कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है। र्थ ईस्ट बीजेपी के लिए अहम तो राहुल के लिए चुनौती आजादी के एक दशक तक पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस का खासा दबदबा रहा। इसके बाद इन राज्यों में वाम और स्टेट पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का एक और बड़ा वार, इतने लाख की खरीददारी पड़ेगी भारी

LIVE TV