3 से 7 जून तक चलेगा Apple का वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस, हिस्सा लेने की आखिरी तारीख 20 मार्च…

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Apple ने अपने वार्षिक वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस () की घोषणा कर दी है। ऐप्पल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 3 से 7 जून 2019 के बीच होगा।
कॉन्फेंस का आयोजन वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस McEnery Convention Center में होगा जो कि कैलिफोर्निया में है। बता दें कि हर साल आयोजित होने वाली यह कॉन्फ्रेंस ऐप्पल का सबसे बड़ा इवेंट होता है।
WWDC
अप्लाई करने के बाद चयन होगा और उसके बाद टिकट जारी किया जाएगा। इस इवेंट में दुनियाभर के तमाम डेवलपर्स हिस्सा लेते हैं और अपने विचार साझा करते हैं।

इस इवेंट में दुनियाभर के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। पिछले साल ऐप्पल के वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में 41 देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया था।

इस दौरान 350 छात्रों को वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस स्कॉलरशिप भी दिया गया।

इस इवेंट में आईओएस 13 और मैक ओएस के नए वर्जन को लेकर उम्मीद की जा रही है। साथ ही इस इवेंट में watchOS 6 और tvOS 13 के भी लांच है। इसके अलावा इस इवेंट के बारे में अधिक जानकारी WWDC की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।

LIVE TV