3 वैक्सीन को लेकर 3 शहरों के दौरे पर पीएम मोदी, जानिए आज का पूरा शेड्यूल

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi ) आज कोरोना वैक्सीन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। बता दें कि आज पीएम मोदी इन तैयारियों को जांचने के लिए सबसे पहले अहमदाबाद के जाइडस बायोटेक पार्क पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी के द्वारा कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी का परिक्षण होगा जिसे जाइडस कैडिला ने तैयार किया है। जानकारी के लिए बता दें कि जाइडस कैडिला ने अपनी वैक्सीन का पहला ट्रायल सफलता पूर्वक कर लिया है वहीं वह अगले ट्रायल को अगस्त में करेगा। ना ही सिर्फ अहमदाबाद बल्कि पीएम मोदी आज हैदराबाद में भारत बायोटेक के साथ पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन केंद्र पर जा परिस्थितियों का आंकलन करेंगे।

देश में 3 कोरोना वैक्सीन के केंद्रों पर पीएम मोदी जाने वाले हैं। बता दें कि सबसे पहले मोदी अहमदाबाद गए हैं फिर उसके बाद अन्य केंद्रों के लिए रवाना होंगे। मोदी के इन केंद्रों पर जाने के पीछे का मकसद सिर्फ कोरोना के टीके से जुड़े कार्य ही हैं। साथ ही मोदी इन केंद्रों में कार्य कर रहे वैज्ञानिकों से भी वार्ता करेंगे और वैक्सीन बनाते समय हो रही परेशानियों की भी समीक्षा करेंगे।

पीएम के इस दौरे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले वे अहमदाबाद जाएंगे फिर वहां से व पुणे के लिए रवाना होंगे। इस तरह वे दोपहर करीब 12:30 बजे पुणे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के केंद्र पर पहुंचेंगे। पुणे केंद्र का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी हैदराबाद में भारत बायोटेक के केंद्र जाएंगे। बता दें कि यह भारत की अपनी स्वदेशी वैक्सीन विकसित कर रहा है। अच्छी बात यह है कि इस वैक्सीन के 2 ट्रायल सफलतापूर्वक हो चुके हैं वहीं इसका तीसरा ट्रायल चल रहा है। हैदराबाद के बाद मोदी का दौरा खत्म हो जाएगा और वे सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV