टेक कंपनी पिता बनने पर दे रही 3 महीने की पैटरनिटी लीव

पैटरनिटीनई दिल्ली। आपने मैटरनिटी लीव के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने पैटरनिटी लीव के बारे में सुना है? कर्मचारियों को बेहतर लाइफ देने की कोशिश के तहत मुंबई में काम कर रही एक कंपनी ने पुरुषों को तीन महीने की पैटरनिटी लीव देने का ऐलान किया है। सेल्सफोर्स नाम की टेक कंपनी फिलहाल सबसे अधिक पैटरनिटी लीव देने वाली कंपनी भी बन गई है।

कुछ वक्त पहले माइक्रोसॉफ्ट ने पैटरनिटी लीव बढ़ाकर 6 हफ्ते दर दी थी। इसी साल Cummins India ने भी अपनी पैटरनिटीलीव एक महीने की थी।

यह भी पढ़ें: #PresidentialElection : बारी-बारी से देशभर के सांसदों-विधायकों ने डाले वोट

हालांकि, अब भी ज्यादातर कंपनियां 10 दिन से दो हफ्ते तक ही पैटरनिटीलीव ऑफर करती है। सेल्सफोर्स के डायरेक्टर ज्ञानेश कुमार ने कहा कि कंपनी की नई पॉलिसी से स्किल्ड लोगों को हायर करने में मदद मिलेगी। फिलहाल कंपनी बेहतर लोगों को अपने साथ काम करने के लिए तलाश रही है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि पेड पैटरनिटी लीव कर्मचारियों के लिए सही चीज है।

यह भी पढ़ें: 15 साल बाद गांगुली ने की ट्रेन यात्रा, दूसरे यात्री से सीट को लेकर हुई बहस

 

 

LIVE TV