3 महीने से भी कम समय में बद्रीनाथ पहुंचे 9 लाख भक्त!
रिपोर्ट- पुष्कर नेगी
चमोली : इस वर्ष 3 महीने से कम समय मे श्री बद्रीनाथ धाम पहुचे 9 लाख से अधिक श्रद्धालु! आज तक की यात्रा में 3 महीने में सबसे ज्यादा शंख्या|
बद्रीनाथ पहुंचे 3 महीने से कम समय में 9 लाख श्रद्धालु! पिछले वर्ष 5 महीनों में पहुचे थे 9 लाख श्रद्धालु, बारिश और टूटते पहाड़ों के बीच भारी शंख्या में श्रद्धालु पहुंच्र रहे बद्रीनाथ|
इस तरह सेवन करने से काली मिर्च फायदा करेगी डिहाइड्रेशन में…
रोजाना 2 हजार की शंख्या में बारिश के बीच बद्रीनाथ दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु|
7 अगस्त तक बद्रीनाथ धाम में 9 लाख 6 हजार 253 श्रद्धालुओं ने भगवान् बद्रीविशाल के दर्शन किये|
इस वर्ष बद्रीनाथ धाम की यात्रा अपने पुरे चरम पर रही 10 मई को भगवान् बदरीविशाल के कपाट खुले थे और अभी 3 महीने भी पुरे नहीं हुए लेकिन बद्रीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की शंख्या 9 लाख से अधिक पहुंच गयी है|
आपदा के बाद जिस तरह बरसात के मौसम में लोगों में डर का माहौल था लेकिन अब यात्रियों में बिलकुल भी दर का साया नहीं दिखाई दे रहा है|
पाक ने फिर की नापाक हरकत, एलओसी पर किया सीजफायर का उल्लंघन…
रोजाना श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंच रहे है लगातार बद्रीनाथ यात्रा अपने पिछले यात्रा रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है| अभी कपाट बंद होने में 3 महीने से अधिक समय है वही इस बार यह यात्रा नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी।