मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध मंदिर में मची भगदड़, लाखों की भीड़ में 25 श्रद्धालु घायल

मुजफ्फरपुर। बिहार का मुजफ्फरपुर इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना है। लेकिन आज मुजफ्फरपुर में फिर एक हादसा हुआ दरअसल सावन के तीसरे सोमवार में तड़के ही गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें कांवड़ियों समेत 25 श्रद्धालु घायल हो गए। घायल होने वालों में महिला और बच्चे भी शामिल है।

श्रद्धालु घायल

 

गौरतलब है कि आज सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से श्रद्धालु मंदिर में इकट्ठा हुए थे। बताया जा रहा है कि यहां सावन में लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।

बिहार सरकार ने सावन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम दावे किए थे। लेकिन सोमवार तड़के हुए इस हादसे से प्रशासन के दावे की पोल खुल गई।

मुजफ्फरपुर के हरि सभा चौक के पास भगदड़ की स्थिति हो गई। यह घटना जलाभिषेक के दौरान हुई जिसमें 25 लोग घायल हो गए। इनका इलाज मुखर्जी सेमिनरी स्थित मिनी अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े: आत्मविश्वास या अति आत्मविश्वास? पीएम मोदी ने कहा कुछ ऐसा, जिसको जानना महागठबंधन के लिए है बेहद जरुरी

वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कावड़ियों से लगातार शांतिपूर्वक जलाभिषेक की अपील कर रहे हैं। चार बजे सुबह से कई बार ऐसा देखने को मिला जब भीड़ अनियंत्रित होती हुई दिखी।

 

LIVE TV