बिना पैराशूट 25 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग और फिर…

25 हजार फीटलॉस एंजलि‍स। अमेरिका में एक स्काईडाइवर ने 25 हजार फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट छंलाग लगाकर खुद को सुपरहीरो साबित कर दिया है। 25 हजार फीट की ऊंचाई से वह जमीन से 200 फीट ऊपर लगे एक जाल में आकर गिरा। बिना किसी सुरक्षा उपकरण और पैराशूट के छलांग लगाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

25 हजार फीट की खतरनाक छलांग

अमेरिकी प्रोफेशनल स्काईडाइवर ल्यूक आइकिन्स ने दक्षिणी कैलिफोर्निया की सिमी वैली में असंभव सा लगने वाला यह कारनामा कर दिखाया है। ल्यूक ने 25 हजार फुट की ऊंचाई पर एक प्लेन से बिना पैराशूट और सुरक्षा उपकरण के छलांग लगाई। वह लगभग 190 किलोमीटर की रफ्तार से नीचे गिर रहे थे। उन्हें जमीन पर गिरने से रोकने के लिए 200 फीट ऊपर एक फुटबॉल मैदान के एक तिहाई हिस्से के बराबर नेट लगाया गया। ल्यूक ने दातों तले उंगलिया दबाने लेने वाला यह स्काईडाइविंग स्टंट 126 सेकेंड में पूरा किया। वह जमीन से 200 फीट ऊपर बंधे नेट पर सुरक्षित गिरे। इसके बाद नीचे उतरकर अपनी टीम, परिवार और मीडिया वालों से मिलें।

छलांग की तैयारी में लगे दो साल

ल्यूक अपने सपनों की इस छलांग को हकीकत बनाने के लिए पिछले दो सालों से मेहनत कर रहे थे। इसमें उनकी टीम भी उनके साथ लगी हुई थी। छलांग से कुछ घंटों पहले सुरक्षा कारणों से प्रबंध ने इसे रद्द करने का मन बना लिया था। लेकिन ल्यूक की जिंद के आगे उन्हें झुकना पड़ा और तय समय से कुछ मिनट पहले छलांग के लिए मंजूरी मिल गई। सुरक्षित छलांग के बाद ल्यूक ने अपनी टीम सहित सबसे सुरक्षित नेट बांधने वालों के प्रति आभार प्रकट किया।

कौन है ल्यूक आइकिन्स

42 वर्षीय ल्यूक आइकिन्स 12 साल की उम्र से स्काईडाइविंग कर रहे हैं। ल्यूक आइकिन्स अब तक 18 हजार बार से ज्यादा स्काइडाविंग कर चुके हैं। वह हॉलीवुड की मशहूर फिल्म आयरन मैन – 3 में भी स्टंट कर चुके हैं। उनकी पत्नी मोनिका भी स्काईडाइविंग करती हैँ। ल्यूक को यह हुनर पिता और दादा से मिला है। वह दोनों भी स्काईडाइविंग करते थे।

 

LIVE TV