25 बीघा गेहूं की फसल पर हाईटेंशन तार गिर जाने से फसल जलकर राख
बिजनौर
तहसील चान्दपुर के मोहल्ला क़ाज़ीज़ादगान निवासी अंसार पुत्र मंगलू का धनौरा रोड स्थित रिलायंस पैट्रोल पम्प के पीछे खेत है जिस में 25 बीघा गेहूं की फसल पर विद्युत हाईटेंशन तार गिर जाने से फसल जलकर राख हो गयी।खेत स्वामी के अनुसार क़रीब डेढ़ लाख का नुकसान होने का अनुमान है।