25 दिसम्बर की रात से बंद हो गई है ये बाइक, कहीं आप भी तो नहीं रहे खरीद…

हाल ही में लांच हुई जावा बाइक्स का क्रेज लोगों के बीच जबरदस्त रहा। कभी 70-80 के दशक में बाइकर्स की पंसदीदा रही जावा ने अपने तीन मॉडल बाजार में उतारे हैं। वहीं जावा की रेट्रोफिंटिंग अपील के कद्रदानों ने इसकी बुकिंग में भी कोई कमी नहीं छोड़ी।

क्लासिक लेजंड्स ने बताया कि जावा और जावा 42 की डिलिवरी मार्च 2019 में शुरू हो जाएगी।

जिससे पहले 15 फरवरी 2019 तक इसकी सभी 105 डीलरशिप चालू करने की पूरी कोशिश की जाएगी। बाइक्स की अधिक बुकिंग को देखते हुए कंपनी ने 25 दिसंबर 2018 की मध्यरात्रि से ऑनलाइन बुकिंग बंद कर रही है। हालांकि, डीलरशिप पर बुकिंग कराई जा सकेगी।

25 दिसम्बर की रात से बंद हो गई है ये बाइक
जावा में 292सीसी का लिक्विड कूल ट्विन स्पार्क इंजन लगा हुआ है। इस इंजिन को महिन्द्रा की मदद से डेवलप किया गया है। यह इंजन 27 बीएचपी की पॉवर के साथ 28 एनएम का जबरस्त टॉर्क देता है।

जावा मोटरसाइकिल्स में लेटेस्ट बीएस-6 इंजन लगा है। हालांकि सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं कंपनियों को अप्रैल 2020 से सभी वाहनों में बीएस-6 इंजन लगाने का आदेश दे रखा है।

मध्य प्रदेश में एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानें क्या हुआ बदलाव…

फिलहाल आ रहे सभी वाहन बीएस4 इंजन के साथ आते हैं। वहीं जब कंपनियां अपने वाहनों में बीएस-6 इंजन लगाएंगी, ऐसे में वाहनों की कीमत पर भी असर पड़ेगा।

नई जावा का वजन 170 किग्रा है, जबकि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 360 का वजन 192 किग्रा है। दोनों के वजन में तकरीबन 22 किग्रा का अंतर है। जावा के हल्की होने की वजह से न केवल यह बेहतर माइलेज देगी बल्कि अच्छी स्पीड भी देगी। साथ ही, ड्राइविंग में भी आसानी होगी।

जावा में मल्टी प्लेट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि इसकी प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। जावा में ज्यादा गियर होने का फायदा यह होगा कि ज्यादा आरपीएम पर भी बाइक्स अच्छे से क्रूज कर सकती है।

साथ ही, बाइक के माइलेज के साथ पिकअप में भी अंतर दिखाई पड़ेगा।

LIVE TV