244 किलो का यह बंदा पत्नी के लिए हुआ फिट, हो गया सुपरहिट
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/9879879798787.jpg)
आज के समय में कहा जाता है कि जो ‘बंदा फिट है वही हिट है ‘, यानी लोगों को वही लोग ज्यादा पंसद आते हैं, जो ज्यादा मोटे ना हो. खासकर लड़कियों को इंम्प्रेस करने के लिए लड़के जिम जाते हैं, मन मारकर ऐसा खाना खाते हैं जो उन्हें खाने की आदत नहीं है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे इंसान के बारे में सुना है जिसने अपनी पत्नी के लिए अपने आप को ऐसा तैयार किया कि आज वे लोगों के सामने उदाहरण बन गए है |
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/7677777777777.jpg)
जॉन को ज्यादा खाने की आदत थी। इससे निपटने के लिए उन्हें काफी दिक्कत हुई। लेकिन जिस लड़की से वो शादी करने वाले थे। वो उन्हें हाई स्कूल से जानती थी। यानी उसे जॉन पर विश्वास था कि वो ये कर पाएंगे। वो फिट हो पाएंगे। जॉन बताते हैं कि उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके कारण भी उनके खाने के सिस्टम बिगड़ गया था।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/777777777777775645.jpg)
जी, हां हम आज आपको John Allaire का किस्सा बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए अपने आप को फैट से फिट कर लिया हो. जानकारी के लिए बता दें कि John Allaire के परिवार में कोई फिट नहीं था. कहने का मतलब है सबके सब मोटे, लेकिन जॉन को अपने प्यार के लिए फिट होना था |
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/87978978978.jpg)
जॉन का जोश देख उनकी वाइफ और कोच काफी खुश है क्योंकि उन्होंने महज एक साल में अपना वजन 140 किलो के करीब वजन कम कर लिया है. जॉन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी कहानी लोगों तक पहुंचाई. उन्होंने इस बात को साबित कर दिखा कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है.
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/gfhgf.jpg)
illumeably में छपी खबर के मुताबिक John Allaire ने अपनी एक दोस्त Caila को शादी के लिए प्रपोज किया. हालांकि उनके प्यार ने उन्हें शादी के लिए हां तो कह दिया लेकिन उन्होंने ये फैसला किया कि वो Caila के लिए फिट होंगे |
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/98-3.jpg)
जॉन चाहते थे कि वो अपने इस रिश्ते में अपना बेस्ट दें. जिसके लिए पहले उन्होंने अपने डाइट को सही किया. जिससे उनकी बॉडी का पोर्शन सुधरने लगा. इसके बाद जॉन ने जिम ज्वाइन कर लिया. जॉन ने पूरी शिद्दत के साथ जिम में वर्कआउट करना शुरू कर दिया जिसका रिजल्ट उन्हें एक साल में दिखने लगा.
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/02/6765765.jpg)