
पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के मामलों में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल नवंबर के बाद से रोज़ाना के केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

कोरोना ने एक बार फिर वापसी की है। देशभर में दुबारा से बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को देशभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए। यह आकड़ा चौकाने वाला है क्योंकि पिछले साल नवंबर के बाद से रोज़ाना केसों केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले साल 7 नवंबर को 50,356 कोरोना के नए मामले सामने आये थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह आकड़े जारी किये जिसके मुताबिक़, देश में अब तक कुल 1,17,34,058 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 275 मरीज़ों की मौत दर्ज होने के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,60,441 हो गयी है। अछि बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 23,907 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 1,12,05,160 हो गया है।

बता दें की केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आकड़ों के मुताबिक़, अब तक देशभर में अब तक 5,08,41,286 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। टीकाकरण अभियान में तेज़ी आ रही है।