23 बच्चों को अगवा करने वाले सुभाष की एनकाउंटर में मौत, ग्रामीणों ने पत्नी को भी उतारा मौत के घाट

REPORT:- दिलीप कटियार /FARRUKHABAD

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में करीब 11 घंटे चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार पुलिस ने बंधक बनाए गए सभी 23 बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया। इस दौरान एनकाउंटर में आरोपी सुभाष की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि क्रॉस-फायरिंग में उसकी जान चली गई।

farrukhabad_case

इससे पहले उसने खत लिखकर बताया था कि लंबे वक्त से सरकारी योजना के तहत घर और टॉइलट की मांग कर रहा था जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। माना जा रहा था कि इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया था।

ग्रामीणों ने पत्नी को उतारा मौत के घाट-

मौके पर पहुंचे कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने सुभाष के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया, सुभाष क्रॉस फायरिंग में मारा गया। 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग ऑपरेशन में घायल हुए हैं। उसके घर से राइफल और तमंचे बरामद हुए हैं।

बीजेपी विधायक संगीत सोम का विवादित बयान, ‘शरजील को मार दो गोली’

वह कई दिनों तक पुलिस से मोर्चा लेना चाहता था। जानकारी के मुताबिक गांववालों ने उसके घर पर पथराव किया था जिसमें घर का दरवाजा टूट गया और मौका देखकर पुलिस ने बच्चों को बचा लिया।

खत लिखकर बताया,  नहीं मिला घर-टॉइलट-

उससे बात करने के लिए पुलिस ने उसके दोस्त की मदद ली जिसके बाद उसने 20 में से एक बच्चे को रिहा किया और डीएम के नाम एक खत भी बाहर भेजा। खत में उसने बताया था कि उसे पीएम आवास योजना के तहत घर और टॉइलट देने से प्रधान ने इनकार कर दिया था। दूसरे अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। माना जा रहा है कि इससे नाराज होकर उसने बच्चों को बंधक बना लिया।

LIVE TV