सीतापुर में मिल की गंदगी बनी लोगों की मुसीबत

सीतापुर। यूपी में सीतापुर की कटीली पेपर मिल यहां के लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन गई है। इंदिरानगर इलाके में बनी इस मिल का धुंआ, गंदा पानी और गंदगी से गांव के लोग परेशान हो गए हैं। जानकारों के मुताबिक इस गंदगी से कैंसर जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। साथ ही मिल से निकलने वाला केमिकल का धुंआ लोगों के अस्थमा का कारण भी बन सकता है। मिल से निकलने वालेे पानी को मवेशी भी पीते हैं। इससे उनमें भी बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। अब ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को सीधे सीएम अखिलेश यादव के पास ले जाएंगे। वही इसका निदान निकालेंगे।

LIVE TV