2024 में PM मोदी को ममता बनर्जी देंगी चुनौती, लड़ेंगी वाराणसी से चुनाव?

पश्चिम बंगाल में इन दिनों विधानसभी चुनाव जारी है जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रीय नजर आ रहे हैं। वह अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में लगाने में लगे हुए हैं। वहीं बंगाल के चुनावी मैदान में सीएम ममता और पीएम मोदी आमने-सामने हैं। इस दौरान कास लगाए जा रहे हैं कि आगामी 2024 के लोकभा चुनाव में सीएम ममता बनर्जी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी। साथ ही बताया जा रहा है कि ऐसे करके सीएम बनर्जी पीएम मोदी को कड़ी चुनौती देने वाली हैं। वहीं दूसरी ओर सीएम ममता के चुनावी क्षेत्र नंदीग्राम में भी घमासान मचा हुआ है। जिसको लेकर ममता बनर्जी का साफ कहना है कि यहां की बाजी सिर्फ उन्हीं के हाथ आएगी।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली बात को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपना बड़ा बयान जारी किया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि अभी तक जो सेकुलरिज्म के जो सियासी सुरमा थे, इनके कम्युनल बैग से सेकुलर टैग एक्सपोज़ होता जा रहा है। इस मामले को लेकर नकवी का कहना है कि जो लोग कम्युनल बैग पर सेकुलर टैग लगाकर के अपने आप को सेकुलर बताते थे और वोटों की लूट करते थे वह एक्सपोज हो गए हैं। उनको इस बात का पता चल गया है कि नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी का समावेशी विकास सबका सशक्तिकरण ही चुनना पड़ेगा।

LIVE TV