2019 में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्‍हा

इसके अलावा ऐक्‍ट्रेस फिलहाल अमृतसर में एक और फिल्‍म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्‍म के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसका निर्देशन डायरेक्‍टर शिल्‍पी दासगुप्‍ता कर रही हैं और यह इस साल अगस्‍त में रिलीज हो सकती है।

Sonakshi-Sinha

वहीं, साल का अंत ‘दबंग 3’ के साथ होगा। सोनाक्षी ने बताया, ‘हर कैरक्‍टर की व्यक्तिगत रूप से तैयारी कर रही हूं। लगातार सीखने की प्रक्रिया जारी है।’

यहाँ लोग भगवान से खुद मांगते हैं मौत, जी रहे हैं लाश से भी बद्तर जिंदगी…

उन्‍होंने आगे कहा, ‘हर डायरेक्‍टर का नरेटिव और हर कैरक्‍टर की जर्नी बिलकुल अलग है जो कि पूरे प्रॉसेस को दिलचस्‍प बनाता है। मुझे उम्‍मीद है कि जैसे काम को मैं इजॉय कर रही हूं, ठीक उसी तरह ऑडियंस भी मेरी परफॉर्मेंस को इंजॉय करेगी।’

LIVE TV