#अलविदा2017 : विवादों के बाद इन फिल्मों के सपोर्ट में जमकर हुए कैम्पेन

सपोर्ट में कैमपेनमुंबई। साल 2017 में बॉक्‍स ऑफिस ने कमरतोड़ कमाई की है। साल की शुरुआत से जहां कुछ फिल्‍मों का बेसब्री से इंतजार था वहीं कुछ ने फिल्‍मों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन उन फिल्मों के फिल्मकार और प्रशंसकों ने भी हार नहीं मानी। साल 2017 की ये फिल्में ऐसी रहीं जिनके सपोर्ट में कैम्पेन चलने लगे।

अगर विरोध करने वाले जिद्दी थे। तो उनके समर्थक भी कम अड़ि‍यल नहीं थे। विरोधियों ने फिल्‍माकारों के हौसलों को चूर करने की लाख कोशिश की पर समर्थक भला कहां हार मानने वाले थे। सीबीएफसी और अन्‍य विरोधियों को तमाचा लगाने के लिए लोगों ने जमकर इन फिल्मों का साथ दिया। सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर सपोर्टर ने हल्‍ला बोल दिया।

2017 की फिल्में जिनके विरोध के बाद सपोर्ट में चले कैम्पेन-

इंदु सरकार-

इमरजेंसी के दौर को पर्दे पर दिखाना मधूर भंडारकर के लिए कांटों भरा सफर रहा। फिल्म का जमकर विरोध हुआ। रिलीज से पहले कहीं फिल्म और इसके फिल्‍मकारों के पुतले फूंके गए तो किसी ने मुंह काला करने की धमकी दे डाली थी। लेकिन मधूर और उनकी टीम ने हिम्‍मत नहीं हारी। यहां तक कि सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म के दमदार सीन पर कट लगाने को बोल दिया था। इन विरोध के बीच एक हुजूम ‘इंदु सरकार’ की रिलीज के समर्थन उतरा और यहीं से फिल्म के सपोर्ट में कैम्पेन की शुरुआत हो गई। इन दौरान #WesupportInduSarkar का कैम्पेन चलाया गया। ये कैम्पेन न केवल सोशल मीडिया तक सीमित रहा बल्कि सड़क पर भी #WesupportInduSarkar लिखे हुए बैनर लेकर लोग निकल पड़े थे। अंत में फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हुई और क्रिटिक्‍स की ओर से सराही भी गई।

 

 

यह भी पढ़ें: टाइगर के फैंस को जन्मदिन पर मिला शानदार गिफ्ट

लिपस्‍टिक अंडर माय बुर्का-

इस फिल्‍म से महिलाओं की महत्‍वकांक्षाओं और उनके नजरिए को अलग तरीके से पेश किया। अलंकृ‍ता श्रीवास्‍तव द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्म को बाक्‍स ऑफिस तक पहुंचने के लिए बहुत मशक्‍कत करने पड़ी। इस फिल्म को रिलीज नकरने के लिए सेंसर बोर्ड ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन समर्थन में न केवल आम लोग उतरे बल्कि छोटे पर्दे और बड़े पर्दे के सितारों के इसे सपोर्ट करने के लिए अलग ही कैम्पेन चला डाला। #lipstickrebellion कैम्पेन चलाकर सेलिब्रिटीज ने फिल्म को सपोर्ट करना शुरू किया था। #lipstickrebellion कैप्शन के साथ हर किसी ने लिपस्टिक के साथ अपनी तस्‍वीर शेयर की थी। आखिरकार फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया। इसे अबतक कई इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टिवल में अवार्ड मिल चुके हैं।

 

#lipstickundermyburkha #lipstickrebellion #lipstick Lipstick- the door ajar to my sensuality is well concealed behind my cold humility. “I didn’t feel ready!” She uttered, holding steady, Clutching a half filled coffee cup with lipstick stains, That she rubbed off on another some train or a bygone lane, With hair disheveled and eyes aglow, She recounts time when she said “No”, To men and boys that crawled their way, Into her bed every other day, But acted to be unheard. She now laughs with pride, For she wins no matter the day, Reapplied her red lipstick, Her only armour to fight, Wore it with pride, And stepped outside, For she was born to fight, With a lipstick under her burkha. @ektaravikapoor

A post shared by Oindrila Majumdar (@the_screeching_silence) on Jul 20, 2017 at 11:37am PDT

यह भी पढ़ें: इस शख्स की वजह से ‘टाइगर जिंदा है’ कर रही ताबड़तोड़ कमाई

पद्मावती-

इस साल की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म पद्मावती बन गई। इसने विरोध ने तो सभी सीमाओं को लांघ दिया। करणी सेना ही नहीं सत्‍ता पर बैठे लोग भी इस पर टिप्‍पणी करने से पीछे नहीं हटे। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर फिल्म के समर्थकों ने बखूबी मोर्चा संभाला। सोशल मीडिया पर #WesupportPadmavati से कैम्पेन चलने लगा। ये कैम्पेन अभी तक चल रहा है। फिल्‍म पद्मावती को अभी तक अपनी रिलीज डेट नहीं मिल पाई है। सोशल मीडिया के यूजर्स के अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी फिल्म को सपोर्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

 

 

LIVE TV