2016 के अंत में आएगी देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक !
एजेंसी/ देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक इस वर्ष में भारतीय बाजार में आ जाना है. बताया जा रहा है कि पुणे की स्टार्ट-अप टॉर्क मोटरसाइकिल “T6X इलेक्ट्रिक बाइक” को बना रही है. इसके साथ ही जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि यह एक बार फूल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक जा सकती है. बता दे कि इस बाइक में क्लाउड कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग और जीपीएस जैसी सुविधा दी जा रही है.
बताया जा रहा है कि अभी कम्पनी इसके प्रोटोटाइप मॉडल और सर्टिफिकेशन पर काम में लगी हुई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों इस बाइक का स्केच भी जारी किया गया था, जिसके अंतर्गत यह बात सामने आई थी कि इसे बनाने को लेकर कम्पनी ने काम भी तेज कर दिया है.
कम्पनी का कहना है कि यह बाइक जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आने वाली है. साथ ही यह भी बता दे कि यह बाइक इस साल में अंत तक सामने आ जाना है. लेकिन इसका प्रोडक्शन 2017 की पहली छमाही में शुरू किया जाना है.