मजदूरी के चंगुल में फंसे 20 बच्चों को ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत कराया गया आजाद

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोंडा। बाल मजदूरी के खिलाफ तो वैसे कई पहल किये जाते ही रहे हैं लेकिन आज यूपी की खाकी ने आज एक अनोखी पहल की है जिसमे पुलिस ने बाल मजूदरी कर रहे 20 बच्चों को छुड़ाया है। यूपी की गोंडा पुलिस ने आज ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक मुहिम चलाई जिसमें उसने अपनी महिला पुलिस के साथ मिल बाल मजदूरी में फंसे नाबालिग व बालिग बच्चों को मुक्त कराया।

LALLAN SINGH SP GONDA

ढाबे – होटलों व फुटपाथ की दुकानों पर नौकरी कर रहे इन 20 बच्चों को बाल मजदूरी के चंगुल से निकालकर पुलिस ने इन बच्चों को इनके परिजनों को बाकायदा एसपी ऑफिस बुला उनके सुपुर्द कर दिया।

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत आज बीस बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने बताया कि देश के नौनिहालों बालक एवं बालिकाओं को होटल, कारखाना व दुकान मालिकों द्वारा प्रलोभन देकर मजदूरी कराने की प्रायः मिल रही शिकायतों पर पुलिस टीम गठित कर ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर छापेमारी की गई और बच्चों को मुक्त कराया गया है।

यह भी पढ़े: पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- मोदी सरकार गिरने के बाद सीएम को पटक कर रातोंरात सत्ता हासिल करेंगे समाजवादी

उन्होंने बताया कि मुक्त कराये गये बच्चों को अभिभावको को सौंपते समय उन्हें भी नौनिहालों के भविष्य को लेकर सख्त हिदायत दी गयी है साथ ही इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिये मित्र पुलिसिंग के तहत भरपूर मदद का भरोसा भी दिलाया गया है।

LIVE TV