20 की उम्र में बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली अनन्या को नहीं लगता हैं ट्रोल्स का डर

मुंबई : बॉलीवुड दुनिया में चर्चित डारेक्टर करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ ही अनन्या पांडे अपनी फिल्मी पारी खेलने जा रही हैं। जहां महज 20 साल की उम्र में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही अनन्या अपनी पहली फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। उनके कई फॉलोअर्स हैं और उन्हें अक्सर ट्रोल भी करते हैं लेकिन अनन्या को ट्रोलिंग से खास फर्क नहीं पड़ता हैं।

 

अन्या

बता दें की उनका कहना हैं की ट्रोल जैसी छोटी चीजों से मैं परेशान नहीं होती हूं। यहां लोग अगर मेरे बारे में गलत बोलते हैं या कुछ भी उल्टा सीधा कहते हैं तो उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। देखा जाये तो अनन्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म की बड़ी फैन हैं।
वहीं 20 साल की अनन्या अपनी असल ज़िंदगी में काफी कूल हैं।  जहां उन्होंने कहा कि मुझे सभी अच्छे लगते हैं। मैं अपने आसपास लोगों को कंफर्टेबल रखना पसंद करती हूं।  मेरी कोशिश रहती है कि सब मेरे आसपास खुश रहें ।

दरअसल इससे पहले एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने कहा था कि अनन्या के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक ड्रीम डेब्यू है।  जहां उऩ्होंने कहा हैं की मुझे नहीं लगता कि अनन्या को इससे बेहतर डेब्यू मिल सकता था। वो इस फिल्म के लिए गई और ऑडिशन दिया और जब उसे इस फिल्म के लिए चुन लिया गया तो उसका उत्साह देखने लायक था।

अब गौरतलब है कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था लेकिन वे इस बार इस फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। लेकिन पुनीत ने इससे पहले आई हेट लव स्टोरीज़ जैसी फिल्म का निर्देशन किया है। जहां इस फिल्म के साथ ही तारा सुतारिया भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। वहीं  फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धमाकेदार डेब्यू किया था।

 

 

LIVE TV