राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, बोले- केवल एक सत्याग्रही ही काफी है…

गांधी जयंती (2 October) के मौके पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को राहुल गांदी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कह है कि विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बापू के सत्याग्रह की तुलना कृषि कानून को लेकर चल रहे किसान आंदोलन से की है।

One Person Breaking All Wrong Records': Rahul Gandhi on Fuel Price Spike

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह और किसान आंदोलन की एक वीडियो का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है और लिखा है, “विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है।” महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि. #FarmersProtest.”

गौरतलब है कि राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बना रहे हैं। राहुल गांधी ने इससे पहले भी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है, लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है। एक तरफ किसान नेता कह रहे हैं कि सरकार तीनों कृषि बयान वापस ले तो दूसरी तरफ सरकार की तरफ से एक बार फिर बातचीत के दरवाजे खुले होने की बात कही गई है।

LIVE TV