2 दोस्तों की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत, खाना खाकर दोनों सोये थे एक साथ !
रिपोर्ट – अमर सदाना
छत्तीसगढ़ : जांजगीर चाम्पा जिले के पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम बारगांव में दो लड़कों की संदिग्ध मौत हो गई | दरअसल, दोनों लड़के गहरे दोस्त थे | दोनों रात को एक साथ खाना खाकर घर के कमरे में जमीन पर सो गए थे |
दोनों जब सुबह नहीं उठे तो उनकी मां ने उन्हें उठाना चाहा, लेकिन जब नहीं उठे तो दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किए | देखने के बाद दोनों की मौत हो चुकी थी | घटना की सूचना परिजनों ने पामगढ़ थाना को दी |
पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है | दरअसल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा | फिलहाल मर्ग कायम किया गया है |
पामगढ़ पुलिस के अनुसार करण पिता राजकुमार 17, बृजेश पिता शिवकुमार दिनकर 21, दोनों आपस में गहरे दोस्त थे | दोनों रात को एक ही घर में सो गए थे |
कई सारी गैंग्स के बाद अब आई ‘लोहा एंगल चोर गैंग’, किसान हुए परेशान !…
दोनों जब शनिवार की सुबह नहीं उठे तब बृजेश की मां उन्हें उठाने गई | कमरे का दरवाजा बंद था | आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मां ने आसपास के लोगों को बुलाई और दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश की|
तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी | मौके पर घर के लोगों का चीख पुकार का दौर शुरू हो गया | परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया |
पामगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार लहरे का कहना है कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की पुष्टि हो पाएगी |