चमोली में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का 18वां स्थापना दिवस

रिपोर्ट—पुष्कर नेगी
चमोली। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ जिले में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ

जिलाधिकारी ने राज्य स्थापना दिवस की 18वीं वर्षगांठ पर राज्य आंदोलनकारियों, शहीदों को नमन करते हुए समस्त जनता को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य बनने से निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास हुआ है, लेकिन विकास की दौड में हमें निरन्तर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने सभी से विकास कार्यो में अपना योगदान देकर राज्य निर्माण में अपना सहयोग करने की बात कही।

योगी सरकार अपराध पर लगाम कसने में पूरी तरह नाकाम, नहीं थम रहा बदमाशाों का कहर

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल विभाग के माध्यम से जिला मुख्यालय में बालक, बालिका व अधिकारी वर्गो में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वयं बैडमिंटन खेलते हुए इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

अंडर-14 बालक वर्ग में शैलेन्द्र प्रथम, आदित्य द्वितीय तथा प्रभात सती तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 बालक बर्ग में गौरव प्रथम तथा अंशुल दूसरे स्थान पर रहे। वही अंडर-17 बालिका वर्ग में दीक्षा प्रथम व रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि ओपन बालिका वर्ग में साक्षी ने प्रथम, प्रिया ने दूसरा व शिया रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया।

बीजेपी नेताओं के रसूक के चलते दबा दी गयी पीड़िता की आवाज़, पुलिस अधिकारी बने मूकदर्शक

इस अवसर पर डीएम चमोली ने गोचर मेला के ब्राउजर का लोकार्पण भी किया I बता दें इस बार गोचर मेला 23 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा

LIVE TV