मेरठ : परीक्षितगढ़ स्थित पीएनबी बैंक से एक सप्ताह पूर्व एटीएम से एक युवक ने उपभोग्ता का एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख 28 हजार रूपये निकाल लिये। इस बात की जानकारी पीडि़त को जब लगी जब वह खाते से पैसा निकालने बैंक पहुंचा। खाते में पैसा न होने के कारण एटीएम द्वारा निकाले जाने की जानकारी होने पर उपभोक्ता के होश उड़ गये। पीडि़त ने थाने में एक युवक को नामजद करते हुए तहरीर दी।
थानाक्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी ब्रहमपाल पुत्र मेघराज का कस्बे के पीएनबी बैंक में खाता है। वहीं ब्रहमपाल 23 अप्रेल को पीएनबी के एटीएम से दो हजाार रूपये निकालने पंहुचा। इसी दौरान एटीएम के कैबिन में पहले से एक युवक ने उपभोगता ब्रहमपाल के साथ ठगी करते हुए उसका एटीएम कार्ड बदलकर अपना एटीएम दे दिया।
वही उसके बाद उस व्यक्ति ने ब्रहमपाल के एटीएम से कई बार एटीएम सें 1 लाख 28 हजार रूपये निकाल लिये। उपभोक्ता पीएनबी बैंक पंहुचकर खाते में से पैसा निकालने लगा, लेकिन खाते में पैसा न होने पर उसके हौश उड़ गये ओर बैक कर्मियों से खाते की जानकारी की। जिस पर शाख प्रबन्धक ने उसके एटीएम से पैसा निकाले जाने की बात कही। वही उपभोगता ने एटीएम चैक कराने पर वह एटीएम रणधीर सिंह ग्राम मोहनपुर देहरादून के नाम पर निकला। पीडि़त ने थाने में मामले की जानकारी देते हुए उक्त युवक को नामजद करते हुए तहरीर दी है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार