मेरठ : स्वास्थ्य केन्द्र से ताला तोडकर केबल व जरूरी सामान चोरी| ग्राम प्रधान ने कहा मेरी कोई जिम्मेदारी नही!
मेरठ क्षेत्र के अहमदपुरी ब्लाक परिक्षितगढ मे चोरो ने तीसरी बार हाथ साफ किया!
जानकारी के अनुसार ग्राम अहमदपुरी ग्राम मे स्वास्थ्य केन्द्र से चोरो ने तीसरी बार ताला तोडकर केबल व अन्य ज़रूरी सामान चोरी कर लिया| इसकी शिकायत ग्राम प्रधान अजयवीर से की तो उनहोंने कहा मेरी कोई जिम्मेदारी नही स्वास्थ्य विभाग अपने आप देखे ग्राम की सेवाओं के लिये बनाए गएं स्वास्थ्य केन्द्र की जिम्मेदारी उसकी नही जो जनता ने चुना इसकी सुनवाई कोन करेगा!
संवाददाता नीरज गिरि