सराफा मंडी अक्षय तृतीया के लिए पूरी तरह तैयार

images (2)मेरठ :सराफा मंडी अक्षय तृतीया के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। कारोबारियों ने गुजरात, मुंबई, राजस्थान और अन्य प्रदेशों से हल्के और भारी गहने मंगवाए हैं। स्थानीय गहने भी शानदार हैं। करीब डेढ़ माह की हड़ताल के बाद कारोबारियों को अक्षय तृतीया (9 मई) से बड़ी उम्मीदें हैं। मेरठ से भी गहने अन्य राज्यों में भेजे जा रहे हैं।

बाजार में ये है खास:
मेरठ में तराशे गए आभूषणों को पूरे देश में पसंद किया जाता है। यहां के आभूषणों को पीली धातु कहा जाता है। इनमें मुख्य रूप से सोने का ही प्रयोग किया जाता है। लेकिन अन्य जगह के आभूषणों में नग, स्टोन आदि का भी प्रयोग किया जाता है। अक्षय तृतीया के लिए बाजार में मेरठ के आभूषण समेत सफेद और कलर्ड स्टोन लगी ज्वैलरी भी है। एमेरल्ड रुबी, सफायर के छोटे-छोटे पीस, हीरे जड़े आभूषण भी बाजार में हैं। जेम्स ज्वैलरी भी ग्राहकों का इंतजार कर रही है

हल्के और भारी पर फोकस
सराफा कारोबारी बताते हैं कि ग्राहकों के लिए हल्के और भारी आभूषण बाजार में मौजूद है। ग्राहक को कुछ भी पसंद आ सकता है। आजकल ग्राहक हल्के गहने ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

विदेश के भी गहने
मेरठ के अलावा सराफा बाजार में गुजरात, मुंबई, राजस्थान, कोलकाता, बंगलूरू समेत अन्य प्रदेशों की ज्वैलरी मौजूद है। ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंकाक से भी ज्वैलरी मंगाई गई है।

हड़ताल के बाद पहला त्योहार :
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 2 मार्च से मेरठ समेत देश के सराफा कारोबारी हड़ताल पर थे। करीब डेढ़ माह की हड़ताल के बाद सरकार ने एक्साइज ड्यूटी नहीं हटाई। इसके बाद सराफा व्यापारियों ने हड़ताल खोल दी। मार्च और आधे अप्रैल तक देश की सराफा मंडी बंद रहने से कारोबार काफी प्रभावित हुआ। बाजार खुलने के बाद भी ग्राहकों ने बाजार से दूरी बनाई हुई है। ऐसे में सभी सराफा कारोबारियों को 9 मई का इंतजार है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV