मुरादाबाद : महानगर में चोरी के वाहनों की खरीदफरोख्त का कारोबार जोरों पर चल रहा है। इस बात की जानकारी गलशहीद पुलिस द्वारा पकड़े गए आटो लिफ्टरों से हुई। रविवार रात चेकिंग के दौरान गलशहीद पुलिस ने आटो लिफ्टर्स का गिरोह पकड़ा। जिनसे एक वैग्नार कार, ग्यारह बाइकें तथा एक स्कूटी बरामद हुई है। आठ बाइकें महानगर के विभिन्न थानों से चोरी की गई हैं जबकि कार दिल्ली के उत्तम नगर से चोरी की गई थी। महानगर में वाहन चोरी की ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं, जिनकी रोकथाम के लिए एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देशन में एसपी सिटी डॉ. राम सुरेश यादव ने एक टीम गठित की। जिसकी कमान सीओ कटघर महेश कुमार तथा थानाध्यक्ष गलशहीद शिशुपाल शर्मा को सौंपी गई। थानाध्यक्ष उप निरीक्षक मोहित कुमार, हारुन खां के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों के वैग्नार कार से आने की जानकारी पुलिस को मिली। बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि चड्ढा मोड़ की तरफ से कार आती दिखाई दी। कार रोककर जब बैठे लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम सम्भल के चन्दौसी स्थित हनुमान गढ़ी नई बस्ती निवासी हिमांशु, गलशहीद के भट्ठी मुहल्ला सीधी सराय निवासी कासिम तथा रामपुर दोराहा कबीर नगर निवासी इकराम बताया। तीनों ने पुलिस को बताया कि कार उन्होंने अपने साथी सम्भल के नखासा स्थित चौधरियान निवासी सोहेल, अशरफ तथा गिन्नौरी सिरसी निवासी रहीश के साथ दिल्ली के उत्तम नगर से चोरी की थी। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने ग्यारह बाइकें, एक स्कूटी बरामद की ।
Related Articles

उत्तराखंड में इस दिन से मानसून की दस्तक: कुमाऊं से शुरुआत, गढ़वाल में भारी बारिश की संभावना
June 19, 2025 - 3:24 pm

यूपी में मौसम ने ली करवट, 62 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, इस दिन से मानसून की संभावना
June 16, 2025 - 11:45 am

हरदोई: पत्नी से अवैध संबंध के चलते मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या, पति ने शव का किया ये हाल
June 9, 2025 - 12:29 pm

भारत द्वारा चेनाब नदी के प्रवाह पर रोक लगाने के बाद पानी कम होने से पाकिस्तान में संकट
June 2, 2025 - 1:43 pm

पाकिस्तानी लोगों के मूल अधिकारों से समझौता नहीं करेंगे’: पाक सेना प्रमुख मुनीर ने कही ये बात
May 30, 2025 - 12:36 pm