हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके साथियों ने अपनी स्कार्पियो की सीधी टक्कर पुलिस की जीप में मारी

मैनपूरी :- मंगलवार को मैनपुरी के थाना किशनी के गांव बरिहा में वांछित चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी मजबूत सिंह चौहान की तलाश में गई पुलिस की उससे मुठभेड़ हो गई। सामने से आ रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके साथियों ने अपनी स्कार्पियो की सीधी टक्कर पुलिस की जीप में मार दी।

इससे पहले कि पुलिस संभल पाती, उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों के बीच करीब 20 राउंड फायरिंग हुई और बाद में स्कार्पियो छोड़कर बदमाश फरार हो गए। घटना में गोली लगने से घायल हुए चौकी इंचार्ज कुसमरा को सैफई रेफर कर दिया गया है।

घटना मंगलवार शाम करीब 8:30 बजे की है। मजबूत सिंह चौहान हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज है। कुछ दिन पहले गुजरात पुलिस ने भी उसकी तलाश में दबिश दी थी और उसके यहां से गुजरात में चोरी हुआ व लूटा गया माल बरामद किया था। वह तब भी पुलिस के हाथ नहीं आया था।
सोमवार रात ग्राम पंचायत तरिहा की प्रधान संध्या चौहान के गांव हवेली स्थित आवास में हुई 14 लाख की लूट में भी पुलिस को इसी के गिरोह का हाथ होने का शक है। चौकी इंचार्ज कुसमरा को इसके गांव बरिहा में अपने घर पर होने की सूचना मिली थी, जिस पर वह दबिश देने गए थे।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV