एक परिवार के तीन लोगों ने 30 लोगों को ठग लिया

मेरठ : एक परिवार के तीन लोगों ने 30 लोगों को ठग लिया। 40 लाख रूपयों से अधिक की ठगी करके परिवार रातों रात फरार हो गया। पीडि़तों को जब पता लगा तो ठगों को तलाशा गया। न मिलने पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पीडि़त जुलूस निकालकर ठगों से सतर्क रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

माधवपुरम के सेक्टर-3 में धर्मपाल अपनी पत्नी कुसुम व पुत्रों के साथ रहता था। 21 अप्रैल की रात्रि धर्मपाल ने डीसीएम में घर का सामान भरा और रातों-रात परिवार सहित गायब हो गया। वह यहां 15 वर्ष से किराए पर रहता था। अगले दिन लोगों को जानकारी हुई तो धर्मपाल को तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिला। 24 अप्रैल को अनिल, सुशीला, आरती, कृष्णा, आशा आदि ने ब्रहमपुरी थाने में तहरीर दी। बताया कि धर्मपाल खुद को ठेकेदार बताता था। उसकी पत्नी के पास लोगों ने कमेटी डाल रखी थी।

इसके अलावा कुसुम ने डूडा योजना के अन्र्तगत मकान दिलाने के नाम पर लोगों को ठग लिया। आरोप है कि उसने लगभग 30 लोगों से 40 लाख रूपये ठग लिए। मंगलवार को महिलाओं ने क्षेत्र में जुलूस निकाला। जिसमें ठग परिवार से सतर्क रहने की अपील की गई। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहीं है।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV