अनुसचित जाति के धोबी समाज के गरीब एवं बेरोजगार के लिए नई योजना

मेरठ : उत्तर-प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि., मेरठ उमेश द्विवेदी ने बताया कि अनुसचित जाति के धोबी समाज के गरीब एवं बेरोजगार ऐसे व्यक्तियों से जो लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना में ऋण लेकर अपना व्यवसाय स्थापित करने हेतु आवेदन आंमत्रित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत 2,16000/ की परियोंजना में 10 हजार रूपये का शासकीय अनुदान एवं रूपये 2,06000/ ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त योजना में आवेदन सादे कागज पर पूर्ण विवरण सहित दिनांक 10 मई तक सम्बंधित कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV