महिलाओं ने कालोनी का नाला न बनने पर विरोधस्वरूप जाम लगा दिया
मेरठ : कंकरखेडा में रोहटा रोड पर महिलाओं ने कालोनी का नाला न बनने पर विरोधस्वरूप जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना है कि रोहटा रोड पर सडक के दोनों ओर नाला न बनने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिससे गंदा पानी सडक व घरों में घुस रहा है। महिलाओं ने चेताया कि यदि समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो 5 मई को एमडीए का घेराव किया जाएगा।
संवाददाता :- अक्षय कुमार