धनगर पाल समाज अनुसूचित जाती में सम्मिलित होने के लिए देगे ज्ञापन

मऊ : अनुसूचित जाति में सम्मिलित होने के लिए गुरूवार को पाल समाज देगा ज्ञापन, धनगर पाल समाज को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने के सम्बन्ध दिनांक 05-05-2016 को 10:00 बजे से 3:00 बजे तक कलेक्ट्रेड परिसर में धरना प्रदर्शन एवं जिलाधिकारी के माध्यम से उ0प्र0 मुख्यमंत्री शासक को ज्ञापन पाल समाज देगा सभी पाल व धनगर समाज को सूचित किया जाता है कि इस धरने को सफल बनाने में सहयोगी बने । जिला अध्यक्ष धनगर पाल समाज व्रिजमोहन पाल व धनगर पाल समाज के जिला मिडिया प्रभारी संजय पाल ने ये जानकारी दी ।

LIVE TV