शादी-ब्याह के दौरान डीजे, गाजे-बाजे, डांस पार्टी, हर्ष फायरिंग समेत कई गैर शरई रस्मों पर पाबंदी
मुरादाबाद :- मुरादाबाद में कुंदरकी नगर के मोहल्ला लाइन पार में मुस्लिम समाज की पंचायत में शादी-ब्याह के दौरान डीजे, गाजे-बाजे, डांस पार्टी, हर्ष फायरिंग समेत कई गैर शरई रस्मों पर पाबंदी लगाने पर सहमति बनी है।
सोमवार दोपहर में मोहल्ला लाइन पार के पास हुई मुस्लिम समाज की पंचायत में सभी बिरादरी के लोग शामिल हुए। पंचायत में सबसे पहले शादी-ब्याह में अदा की जा रही गैर शरई रस्मों पर चर्चा की गई। काफी विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि शादी-ब्याह में फिजूल खर्ची रोकी जाए।
साथ ही डीजे बजाने, गाजे-बाजे, डांस पार्टी, हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने पर सहमति बनी। ताकि बढ़ती बुराइयों पर अंकुश लग सके। साथ ही उल्लंघन करने वाले का सामाजिक बहिष्कार किया जाए और शादी-ब्याह में भी कोई शामिल नहीं होगा।
पंचायत में सभासद शमीम खां, गुड्डू, आरिफ सिद्दीकी, इब्राहीम खां, बब्बन खां, यासीन उस्मानी, मोहम्मद गुलफाम, तसलीम उस्मानी, शमशाद खां, कासिम उस्मानी आदि शामिल रहे।
उधर मोहल्ला लाइनपार में मुस्लिम समाज की पंचायत में लिए गए निर्णय को लोगों ने सराहा। समाज के जागरूक लोगों का कहना था कि वर्तमान में डांस पार्टी और हर्ष फायरिंग होने से हादसे हो रहे हैं जिसके शादी की खुशियों को ग्रहण लग जाता है। इसे रोकना वक्त की जरूरत है तभी शादी-ब्याह में गैर शरई रस्मों की अदायगी का चलन रुकेगा।
वहीं सभासद शमीम खां ने बताया कि पंचायत के निर्णय का ऐेलान मस्जिद के पेश इमाम कारी अनीसुर्रहमान द्वारा आगामी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कराया जाएगा।
संवाददाता :- अक्षय कुमार