उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल के जंगल भी दहक रहे आग

उत्तराखण्ड:
उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल के जंगल भी दहक रहे आग हैं। 12 में से आठ जिलों में आग इन दिनों जंगलों में तबाही मचा रही है। पिछले एक माह में सूबे में हजारों हेक्टेयर जंगल स्वाह हो चुके हैं। वन संपदा को अरबों का नुकसान हो चुका है। पिछले एक महीने में आग लगने के 378 मामले सामने आए हैं। वन विभाग ही नहीं, पुलिस भी अब अलर्ट पर है।
संवाददाता:- अक्षय कुमार

LIVE TV