पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया

मुरादाबाद थाना गलशाहीद पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है मुरादाबाद पुलिस ने  गैंग के 3 सदस्य  1-हिमांशु 2-कासिम 3- इकराम को गिरफ्तार किया है| पुलिस के अनुसार  वाहन चेकिंग के दौरान पूछताछ में ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा हुआ पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| पुलिस ने इस ऑटो लिफ्टर गैंग से चोरी की 11 मोटरसाइकिल एक स्कूटी व एक कार भी बरामद की है । गैंग के 3 सदस्य फरार बताये जा रहे हैं  पुलिस के अनुसार  गैंग से बरामद कार NCR से चुराई गई है| यह ऑटो लिफ्टर गैंग इस कार का प्रयोग मुरादाबाद व आसपास के जनपदों में चोरी करने के लिये किया करता था गलशहीद टीम में SO शिशुपाल शर्मा जी SI हारून खान SI  मोहित कुमार CB मोहित CB अज़ीम थाना गलशहीद को बड़ी कामयाबी मिली है|

LIVE TV