
आज विधानसभा कैसरगंज के सपा प्रत्याशी रामतेज यादव के नेतृत्व मे दूसरे दिन ब्लॉक जरवल के ग्राम सभा जरवल रोड़ अलीनगर करमुल्लापुर पकडी धूरनपुर अटवा बहरामपुर मे साइकिल रैली निकाली गयी| जिसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव ने किया ।सपा प्रत्याशी कैसरगंज ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा चलाये गये विकास कार्यों का प्रचार प्रसार गावं गांव इस साइकिल रैली के माध्यम से किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम मे प्रदीप यादव एडवोकेट प्रमुख प्रतिनिधि कैसरगंज,शेषनरायन यादव, मनोज यादव एड , मनीष यादव प्रतीक,लाल बाबू सिहं प्रधान, अदनान प्रधान,हरनाम यादव प्रधान, दुर्गा यादव, राकेश यादव मनोज यादव आदि सैकडों कार्यकर्ता इस साइकिल रैली मे उपस्थित रहे।