उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाले ..….

  • exclusiveसरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के अधिकारियो ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाले ..….

मऊ: कम्यूनिटी हाल में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं यथा कृषकों हेतु मुफ्त सिचाई, कृषक ऋण माफी योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु/मिनी कामधेनु/माइक्रों कामधेनु योजना, डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, समाजवादी श्रवण योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, समाजवादी पेंशन, समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा, असाध्य रोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा, युवाओं को रोजगार परख निःशुल्क प्रशिक्षण, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, सड़कों का निर्माण एवं कानून व्यवस्था, वूमेन पावर लाईन, पुलिस आधुनिकरण आदि योजनाओं की संचालन के संबंध में विस्तृत रूप से  प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा संचालित खातेदार (सह खातेदार) कृषकों के लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना वर्ष 2004-05 से संचालित है पूर्व में इस योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के वारिसों को एक लाख रूपये दिया जाता था। दिनांक 01 अप्रैल,2012 से इस योजना के तहत पांच लाख रूपये दिया जाने लगा है। उन्हांेने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 392 लोगों को लाभान्वित किया गया है, जिसमे 344 महिला एवं 48 पुरूष है उन्हांेने बताया कि ऐसे गरीब परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है, 209 लोगों को लोहिया आवास स्वीकृत किये गये है। समाजवादी पेशन के अन्तर्गत 48826 लोगों को समाजवादी पेशन दी जा रही है। वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु 9000 लोगों को समाजवादी पेशन दिये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्हांेने कहा कि तहसील दिवसों को और प्रभावी बनाने के लिए कृषक दिवस के रूप में जोड़ा गया है जिसमें कृषि वैज्ञानिक किसानों केा कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी व सुझाव देेते है।

पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने कहा कि शासन की मंशा कानून व्यवस्था सुदृढ़ और बेहतर हो एवं त्वरित कार्यवाही हेतु प्रत्येक थानों पर दो-दो गाड़िया दी गयी है। पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने के उद्देश्य सें पुरूष/महिला सिपाहियों भर्ती शासन द्वारा की जा रही है। अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनायी गयी है।

मुख्य विकास अधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकलपित है, उन्होने ने कामधेनु/मिनी कामधेनु/काईक्रों कामधेनु योजना, लोहिया आवास, इन्द्रिरा आवास, मनरेगा, विधवा, विकलांग , पेंशन, निःशुल्क शौचालय, पोषण मिशन, कौशल विकास आदि योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि सरकार की महत्वाकाक्षी योजना, जननी सुरक्षा, मातृ शिशु कल्याण एवं 102 तथा 108 एम्बुलेन्स सेवा का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि इस सेवा के संचालिच हो जाने से गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सेवा घर से चिकित्सालय लाने एवं ले जाने की व्यवस्था उपलब्ध हो जाती है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरन्त उपचार व्यवस्था मुहैया करायी जाती है, गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थान्तरित चिकित्सालय तक निःशुल्क पहुंचाने की व्यवस्था है उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार ने सभी प्रकार के एक्सरे, अल्ट्रासाउड एवं अन्य जांचों केा मुफ्त कर दिया गया है। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कामधेनु योजना से लाभान्वित जयप्रकाश यादव, ग्राम-अल्लीपुर ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में कामधेनु योजना एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसके लिए उन्होने शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट अमरनाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विनोद कुमार राय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

मऊ से विवेक सिंह की रिपोर्ट

LIVE TV