PM मोदी ने गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की शुरुआत

images (7)बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की शुरुआत के साथ ही यह तय कर दिया कि उत्तर प्रदेश चुनाव में विकास और गरीबी उन्मूलन ही एजेंडा रहेगा।

बलिया से आठ हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आगाज करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से पहले कई प्रधानमंत्री चुने गए इसके बावजूद पिछली सरकारों ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबों को नहीं बल्कि मतपेटियों को ध्यान में रखकर काम किया। कई वादे किए, कई नीतियां भी बनाईं। लेकिन ये योजनाएं गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार नहीं की गईं।

श्रमिक दिवस के मौके पर खुद को देश का मजदूर नंबर एक बताते हुए विश्व भर के मजदूरों से पूरी दुनिया को एकजुट करने का आह्वान किया। इससे पहले पीएम मोदी ने गरीब परिवारों की दस महिलाओं को अपने हाथों से मुफ्त गैस कनेक्शन सौंपे। उन्होंने कहा कि केंद्र में पहली बार ऐसी सरकार है जो गरीबों की जिंदगी बदलने का काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में ‘भृगु बाबा की धरती पर रऊवा सबहन के प्रणाम बा…’ कहकर की। उन्होंने कहा कि महर्षि भृगु, शहीद मंगल पांडेय एवं चित्तू पांडेय, जयप्रकाश नारायण और चंद्रशेखर जैसे महापुरुषों की धरती को आज श्रमिक दिवस पर देश का नंबर वन मजदूर नमन करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। बचपन में मेरी मां चूल्हे पर खाना बनाती और मुझे खिलाती थी। इस परेशानी को करीब से महसूस करने की वजह से आज महिलाओं का दर्द बांटने मैं बलिया आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बलिया से उज्ज्वला योजना शुरू करने की वजह यहां गरीबों के पास प्रदेश के अन्य इलाकों की अपेक्षा कम गैस कनेक्शन होना है।

LIVE TV