जख्मी हालत मे निलगाय ,वनविभाग बेसुदध

WhatsApp-Image-20160502 (8)मेरठ :परिक्षितगढ आसिफाबाद रोड पर गाँव खटकी के जंगलों मे एक निलगाय पिछले दो दिनो से घायल पड़ी हुई है और वनविभाग वालों को सुचना देने पर उन्होंने आने से मना कर दिया है| परिक्षितगढ आसिफाबाद रोड पर गाँव खटकी के जंगलों मे मूलचंद के खेत मे एक निलगाय जो गंभीर हालत मे पिछले दो दिनों से किसान के खेत मे पड़ी है जिसकी वजह से किसान की फसल मेरठ काफी नुकसान हो गया है| मौके पर गाँव के लोगों की भीड इकट्ठा हो गई गाँव के लोगों ने इस घटना की जानकारी वनविभाग वालों को दी लेकिन वनविभाग कर्मियों ने आने से साफ मना कर दिया है वनविभाग कर्मियों की  ये बात सुनकर गाँव के लोगों मे रोष पैदा हो गया गाँव के लोगों का कहना है कि अगर निलगाय का ऊपचार नहीं हुआ तो निलगाय की जान भी जा सकती है|

LIVE TV