मजदूरी, मजदूर का हक है, जो उसे पसीना सूखने से पहले मिल जाना चाहिए

मेरठ : मजदूरी, मजदूर का हक है, जो उसे पसीना सूखने से पहले मिल जाना चाहिए। कभी भी मजदूर को अपने हक के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए। यह उद्गार मजदूर उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास गौतम ने कमिश्नरी पार्क में आयोजित सभा के दौरान कहें।

मजदूर उत्थान समिति ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर, कमिश्नरी पार्क में सभा का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा मजदूरों के हितों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक घनश्याम दास गौतम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों का शोषण रोकने के लिए ही उन्होंने समिति का गठन किया था और पिछले सात सालों से वह इसके लिए संघर्षरत है।

उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक मजदूरों की स्थिति दयनीय रहेगी। इसके लिए समिति के कार्यकर्ता प्रत्येक गांव स्तर कर सरकारी योजनाओं को मजदूरों तक पहुंचाने का काम करें और संगठन को मजबूत बनाएं। सभा में ज्ञानेन्द्र कुमार गौतम, सुभाष चंद, सुनील गौतम, सीडी राव, सोहन लाल कर्दम ने भी अपने विचार रखे। सभा में समाज सेविका एवं शिक्षिका लज्जावती कर्दम को मेरठ में बंधुआ श्रम सतर्कता कमेटी का सदस्य बनाने पर सम्मानित किया गया। सभा में उर्मिला गौतम, अनिता जाटव, महेन्द्र ठेकेदार, मलखान सिंह, बालू सिंह, उषा सिंह, धारा सिंह, डा. मुनेश, रामवीर सिंह बादल, अब्दुल गफ्फार, मदनपाल गौतम (मीडिया प्रभारी), सतीश चंद त्यागी, निरंकार त्यागी, अशोक सागर आदि मौजूद रहे।

LIVE TV