
सहारनपुर : पुलिस लाईन मे विश्व अस्थमा दिवस पर डाक्टर अनूप मलिक (सिनीयर चैस्ट फिजीशियन) व पुलिस अधीक्षक यातायात ओमवीर सिह के नेतृत्व मे महिला थाना परिसर मे शिफ़ा कम्पनी के सहयोग से निशुल्क श्वांस एवं दमा जाँच रोग शिविर का आयोजन किया गया है| शिविर में 100 से अधिक यातायात कर्मियो की जांच उपरान्त उनको मॉस्क व दवाई उपलब्ध कराई गयी – आयोजन के दोरान क्षेत्रधिकारी यातायात – टीएसआई तेजप्रताप सिंह व पुलिस कमचारियो मौजूद रहे|