ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कम्प
रिपोर्टर–दर्पण शर्मा
मथुरा| मथुरा के थाना कोसी के नक्कसा क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब वंहा रखे बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गयी।आग इतनी भयंकर थी की रस्ते से आने जाने वाले रास्ता बदलकर निकल रहे थे। स्थानीय निवासियों द्वारा बिजली विभाग और दमकल फ़ोन करने के बाबजूद मौके पर कोई अधिकारी नहीं पंहुचा। ट्रांसफार्मर में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है ।