मजदूर दिवस पर प्रेस क्लब की हुयी बैठक

10686696_907911019269134_4943825429278532619_nसोनभद्र :रविवार को मजदूर दिवस के अवसर पर स्थानिय प्रेस क्लब की बैठक बारी मिडिया हाऊस कार्यालय पर संम्पन्न हुई|
बैठक मे सोनभद्र खनन क्षेत्र में मजदूरो के जीवन सुरक्षा ,बेहतर मजदूरी, मजदूरो के बच्चों को शिक्षा तथा नगर की समस्याओं व पत्रकार हित मे एक एक कर के विस्तृत चर्चाएं हुई| संगठन के माध्यम से सामाजिक कार्य करने व पड रही प्रचंड गर्मी मे पानी जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक पहल की गई तथा निर्णय लिया गया की प्रेस क्लब के तरफ से जगह जगह प्याऊ लगाया जायेगा |प्रेस क्लब अध्यक्ष सनोज तिवारी ने कहा की आम जनो के मौलिक अधिकार के सुरक्षा को लेकर हमारा क्लब सदैव संघर्ष रत है। क्षेत्र के संवादाताओ के बारे मे उन्होने कहा की वह भी श्रमिक श्रेणी का कार्य करते आ रहे है जिन्हे मजदूरी पूरा दिन कार्य करने के बाद भी नही मिलती है और कोई बेतन भी नही मिलती है। कभी कभी जान जोखिम मे डालकर जंगलो व खतरनाक स्थानो पर समाचार कवरेज करने जाना पडता है |इस ढंग का सामाजिक काम कर रहे संवाददाताओ को उनके मेहनत व इमानदारी कि मजदूरी मिलनी चाहिए जिसकी मांग संगठन के माध्यम से की जायेगी| नगर की समस्या के बारे मे उन्होने कहा की यंहा सार्वजनिक स्थल केवल दो ही है एक रामलिला मैदान दूसरा शहिद स्थल शहिद स्थल से यंहा के लोगो की भवनाएं जूडी है जंहा हर वर्ष दो जून को विधिवत पुजा पाठ के साथ शहिदो को नमन कर श्रद्धाजंली अर्पित की जाती है ऐसे पवित्र व यादगार स्थल के आसपास किसी को भी जमीन कब्जा नही करने दिया जायेगा|अगर ऐसा कोई कर रहा है तो उसके खिलाफ प्रेस क्लब लडाई लडेगा किसी भी किमत पर अवैध कब्जा नही होने दिया जायेगा|
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकिशोर गुप्ता ने व संचालन जगदीश तिवारी ने किया|इस अवसर पर संरक्षक मडंल से डा. योगेश कृष्ण,राम जी दूबे,कार्वाहक अध्यक्ष शुरेश नारायण सिंह मंहामंत्री डा.ए.के गुप्ता अशोक चौबे,ईश्वर जायसवाल ,शहनवाज शाह,संजय केशरी,सुएेब खान,मौजूद रहे

LIVE TV