चीन ने अमेरिकी युद्धपोत को रोका

w3पेइचिंग। चीन ने अमेरिकी विमान-वाहक पोत को हॉन्ग कॉन्ग बंदरगाह पर आने की अनुमति नहीं दी। यह बात पेंटागन के र्पवक्ता कमांडर बिल अर्बन ने दी है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अमेरिकी विमान-वाहक पोत के लिए हॉन्ग कॉन्ग पोर्ट पर आने देने का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने अनुरोध ठुकरा दिया। इस विमान-वाहक पोत ग्रुप में यूएसएस जॉन सी. स्टेनिस भी शामिल था। यूएसएस जॉन सी. स्टेनिस परमाणु हथियारों से लैस युद्धपोत है। उन्होंने कहा, हम लोगों के बीच पोर्ट विजिट के मामले में एक लंबा कामयाब इतिहास रहा है। हॉन्ग कॉन्ग पोर्ट पर विजिट को लेकर आज तक वैसी दिक्कत नहीं हुई। इनमें यूएसएस ब्लू रिज भी शामिल रहा है। हमलोग को उम्मीद थी कि यह आगे भी जारी रहेगा।
हलांकि अभी तक साफ नहीं है कि स्टेनिस को पोर्ट पर आने से क्यों रोका गया। हॉन्ग कॉन्ग स्पेशल सिक्यॉरिटी ब्यूरो ने इस मामले में किसी भी तरह की कोई टिप्पणी से इनकार कर दिया है। ब्यूरो ने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग स्पेशल ऐडमिनिस्ट्रेशन क्षेत्रीय सरकार विदेशी युद्ध पोत के मामले में इंडिविजुअल विजिट ऐप्लिकेशन पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझता। (हिफी)

LIVE TV