देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,866 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,05,621 हो गई। 168 दिनों के बाद देश में दैनिक संक्रमण दर सात प्रतिशत से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 41 और लोगों की मौत के बाद भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,074 हो गई।

देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,50,877 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 1,323 की कमी आई है। राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर 98.46 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां के जीबी पंत अस्पताल में कोविड-19 से एक नई मौत हुई है। हालांकि, मरीज को अन्य बीमारियां भी थीं। शनिवार से अब तक कम से कम 293 लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,01,357 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 11.61 से बढ़कर 12.14 प्रतिशत हो गई।