लखनऊ
आई जी जोन ए सतीश गणेश के आदेश पर सीतापुर में हर्ष फायरिंग करने वाले दोनों यातायात आरक्षी
(अवनींद्र तोमर व रामदास) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ ने तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित ।। गौर तलब हो चन्द रोज पूर्व हर्ष फायरिंग के दौरान सीतापुर में एक नाबालिक की मौत हो गयी थी, उक्त घटनाक्रम में दोनो आरक्षियो के विरुद्ध सीतापुर में धारा 304 समेत अन्य गंम्भीर धाराए भी सीतापुर पुलिस के द्वारा दोनों आरोपितों पर लगाईं गयी थी ।।