विडियो देखें: यूपी में नहीं रुक रहे दलित दमन के मामले

hqdefaultसहारनपुर के घडकोली में अपनी जात का बोर्ड लगाना दलितों को पड़ा महंगा गुसाये दबंगो ने भीमराव अ म्बेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख दलितों पर किया हमला कई महिलाओं सहित एक दर्जन लोग गम्भीर घायल दलितों का आरोप पुलिस और दबंगो ने गाँव की महिलाओं की करी पिटाई गाँव में तैनात भारी पुलिस मौके पर|
लाख कोशिशों के बावजूद भी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दलित दमन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है| अभी सहारनपुर के ही ननौता में दलित युवक द्वारा दबंगो की जमीं पर पेशाब किये जाने के बाद नरेंद्र नाम के दलित युवक की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था की आज फिर दबंगो ने मामूली बात पर दलितों पर हमला बोल डाला पथराव व् फायरिंग में कई महिलाओं सहित एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी को अस्प्ताल भेज दिया गया है दरसल गाँव के ही एक युावक ने अपनी पर अपनी जाती से संबंधित एक बोर्ड लगा दिया था| जिसका गाँव के ही दबंगो ने विरोध किया मामला गागलहेड़ी थाने तक भी पंहुचा मगर दलितों का आरोप था की इलाके के ही दरोगा ने उनकी एक नहीं सुनी और बोर्ड लगने की वजह से माहौल ख़राब की बात कहते हुए आज उस बोर्ड को पुतवा दिया दलितों ने पते हुए बोर्ड को फिर से साफ कर दिया ये ही बात दबंगो अखर गयी और उन्होंने गाँव में लगी भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कालिख से पोत डाला उसके बाद दबंगो ने दलितों पर लाठी डाँडो और ईंटो से हमला बोल दिया दबंगो की तरफ से हवाई फायरिंग भी की गयी इस पूरी घटना में कई महिलाएं भी गम्भीर रूप से घायल हो गयी| जिनको जिला अस्प्ताल रेफर कर दिया गया ग्रामीणों का आरोप है की पूरा मामला इलाके के दरोगा की शाह पर ही अंजाम दिया गया मौके पर पहुंचे पुलिस व् प्रशासनिक अधिकारी अब मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे है फिलहाल गाँव में स्तिथि बेहद ही तनावपूर्ण बनी हुई है बसपा जिलाध्यक्ष जनेष्वर इस वक़्त गाँव में ही कैंप किये हुए और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे है| मगर ग्रामीण आरोपी दबंगो व् इलाके के दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए है|

विडियो देखें:-

LIVE TV